वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर पर्यटकों की बढ़ती संख्या का असर साफ नजर आ रहा है। वाराणसी आने वाले यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए विमानन कंपनियों ने अपनी सेवाएं बढ़ा दी हैं।
अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक जहां प्रतिदिन केवल 64 विमानों का संचालन हो रहा था, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 86 हो गई है।
विंटर शेड्यूल के तहत कई प्रमुख महानगरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू की गई हैं। सबसे अधिक दबाव दिल्ली और मुंबई रूट पर देखा जा रहा है, जहां दिल्ली के लिए 18 और मुंबई के लिए 16 उड़ानें रोजाना संचालित की जा रही हैं।
दक्षिण भारत से कनेक्टिविटी भी बढ़ाई गई है, जिसमें चेन्नै, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए अब कुल 32 उड़ानें उपलब्ध हैं। वाराणसी-हैदराबाद के बीच 12, बेंगलुरु के लिए 10 और चेन्नै के लिए आठ उड़ानें संचालित की जा रही हैं।
इसके अलावा, लखनऊ, भुवनेश्वर, पुणे, खजुराहो, अहमदाबाद, काठमांडू और शारजाह के लिए भी नियमित उड़ानें बाबतपुर एयरपोर्ट से उपलब्ध हैं। आगामी दिनों में केरल के कोच्चि और तिरुअनंतपुरम के लिए भी नई उड़ानें शुरू होने की संभावना है।
एयरपोर्ट पर सेवाओं के विस्तार से त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या में 25% की वृद्धि हुई है, जिससे वाराणसी में पर्यटन और व्यवसायिक गतिविधियों को भी बल मिल रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal