वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में रोड शो करने के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी का संयुक्त रोड शो चल रहा है। कचहरी स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत हुई। करीब दस किलोमीटर लंबा रोड शो गोदौलिया तक जायेगा। रोड शो कर रहे अखिलेश और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। ।
इस पूरे रोड शो से लेकर कर बाबा विश्वनाथ के मंदिर तक डिंपल यादव भी अखिलेश के साथ मौजूद रहीं। वाराणसी के चौकाघाट इलाके में सपा-कांग्रेस के रोड शो में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने के बाद पथराव भी हुआ।
वाराणसी के चौकाघाट इलाके में सपा-कांग्रेस के रोड शो में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने के बाद पथराव भी हुआ। इस रोड शो में रथ पर अखिलेश, राहुल गांधी और डिंपल यादव मौजूद हैं। लोगों ने अपने घरों की छत से फूल भी बरसाए।
अखिलेश-राहुल के रोड शो से पहले भिड़े सपा-कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग वाले दिन वाराणसी सियासी संग्राम का मैदान बना हुआ है। सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मेगा रोड शो आयोजित किया तो शाम को बारी अखिलेश यादव और राहुल गांधी की थी। अपने-अपने नेताओं के पक्ष में कार्यकर्ता भी विशाल संख्या में लामबंद होकर सड़कों पर उतरे और चौकाघाट इलाके में तो दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच अच्छी खासी झड़प हो गई।
दरअसल राहुल-अखिलेश के रोड शो के लिए तैयारियां जारी थीं इसी बीच नीचे खड़े सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कुछ घरों से पथराव होने लगा। विवाद की वजह इन घरों पर लगे बीजेपी की झंडे बताए जाते हैं, जिनपर सपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आपत्ति थी। यहां दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई और पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।
जिस समय की ये घटना है उस समय राहुल और अखिलेश यादव मौके पर नहीं पहुंचे थे। वाराणसी में आज मोदी के रोड शो के अलावा मायावती ने रैली भी की। शाम को टाउन हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा भी होनी है।
वाराणसी में रोड शो कर रहे अखिलेश और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इससे पहले उन्होंने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ करीब आठ किलोमीटर तक रोड शो किया।
इस पूरे रोड शो से लेकर कर बाबा विश्वनाथ के मंदिर तक डिंपल यादव भी अखिलेश के साथ मौजूद रहीं। लोगों ने अपने घरों की छत से फूल भी बरसाए। वाराणसी के चौकाघाट इलाके में सपा-कांग्रेस के रोड शो में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने के बाद पथराव भी हुआ।
पीएम मोदी ने भी किया रोड शो
इससे पहले शनिवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने सात किलोमीटर का रोड शो किया। यह रोड शो तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक चला। इस रोड शो दौरान मोदी खुली गाड़ी में वाराणसी की सडकों पर जनता का अभिवादन करते रहे। मोदी ने बाबा विश्ववनाथ और काल भैरव की पूजा अर्चना की और इसके बाद वह जौनपुर में चुनावी सभा के लिए रवाना हुए।