लखनऊ। अपना दल (कृष्णा पटेल गुट) अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगामी 23 अगस्त को एक रैली कर भाजपा को चुनौती देने का काम करेगा। दल की रणनीति रैली के बहाने खुद की ताकत प्रदर्शन करना है। इसके पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने गत 2 जुलाई को रैली कर कुर्मी वोट बैंक की ताकत दिखाई थी। गुरूवार को हुई बैठक में पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल की अध्यक्षता में हुई जिसमें कहा गया कि डा0 सोनेलाल पटेल के आन्दोलन को साजिश के तहत खत्म करने की कोशिश की जा रही है लेकिन डा0 सोनेलाल पटेल अपने पीछे हजारो सोनेलाल पटेल पैदा करके इस दुनिया के सूक्ष्म जगत में विलीन हो गये। अपना दल 23 अगस्त को दूसरी आजादी की प्रथम क्रान्ति दिवस पर वाराणसी में एक महारैली करके जिन्होंने दल के साथ गद्दारी किया है एवं गठबन्धन धर्म का पालन नहीं किया उन्हें सबक सिखाने का काम करेगा। दल की राश्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री पल्लवी पटेल ने कहा कि अपना दल 16 जुलाई एवं 17 जुलाई को ‘‘चलो गांव की ओर’’ कार्यक्रम के तहत फैजाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा जिसमें प्रत्येक दिन एक विधानसभा में 5 नुक्कड़ जनसभाएं की जायेगी। इसी प्रकार भाजपा हटाओ, आरक्षण बचाओ का कार्यक्रम 26 जुलाई से 1 अगस्त तक लगाया गया है। जिसमें सैकड़ों मोटर साइकिलों के काफिलों के साथ दल की राष्ट्रीय महासचिव पल्लवी पटेल मोटर साइकिलो के काफिलों का नेतृत्व करूँगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal