नई दिल्ली। पठान बंधुओं के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बड़ौदा ने असम को विजय हजारे ट्राफी ग्रुप ए मैच में शनिवार को 92 रन से हरा दिया। बड़ौदा की तरफ से इरफान पठान ने नाबाद 50 रन बनाये और एक विकेट भी लिया। वहीं, यूसुफ पठान ने 71 रन की शानदार पारी खेली।
बड़ौदा ने राजधानी के करनैल सिंह स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में छह विकेट पर 233 रन बनाए। कुणाल पांड्या ने 101 गेंदों में 72 रन, यूसुफ ने 79 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 71 रन और इरफान ने 59 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाये। असम की टीम इसके जवाब में 42.3 ओवर में 141 रन पर सिमट गई। क्रुणाल पांड्या ने 20 रन पर चार विकेट, स्वप्निल सिंह ने 37 रन पर तीन विकेट और इरफान ने 13 रन पर एक विकेट लिए। बड़ौदा पांच मैचों में चौथी जीत और 16 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर आ गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal