लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपनी पत्नी डिम्पल यादव के साथ समाजवादी पेंशन योजना की नीव रखी। सपा की योजना को फ़िल्मी अभिनेत्री विद्याबालन ने समारोह में अपनी उपस्तिथि के साथ गति प्रदान की इसके साथ ही विद्याबालन को इस पेंशन योजना का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। अब फ़िल्मी अभिनेत्री विद्याबालन सपा सरकार की इस पेंशन योजना का 3 माह यूपी में जगह जगह घूमकर प्रचार करती नज़र आएगी । बताते चले की बता दें, इससे पहले विद्या केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत योजना से भी जुड़ चुकी हैं।
अलांकन लगाया जा सकता है की इस योजना के नाम में समाजवादी जुड़े होने का पूरा लाभ सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी को मिल सकता है। फिलहाल अखिलेश की इस पहल ने एक बार फिर यह तय कर दिया है कि अखिलेश इस चुनाव को जीतने के लिए कोई भी हथकंडा छोड़ने को तैयार नही हैं। पहले फ्री मोबाइल देने का एलान किया। उसके बाद अब फ़िल्मी हस्तियों को सरकारी योजनाओं के माध्यम से उतारकर सपा की ब्रांडिंग शुरू करवा दी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal