आतंकियों को अपना भाई बताने वाले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक एजाज मीर का फरार एसपीओ आदिल बशीर अब हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी बन चुका है। हिज्ब ने सोशल मीडिया पर उसकी हथियारों संग तस्वीर वायरल कर इसकी पुष्टि कर दी है।
गौरतलब है कि एसपीओ आदिल बशीर गत शुक्रवार को विधायक की लाईसेंसी पिस्तौल और सुरक्षा गार्द में शामिल आठ पुलिसकर्मियों की राइफलें लेकर फरार हो गया था। पहले ही दिन से उसके आतंकियों से जा मिलने की आशंका जताई जा रही थी, जो आज सही हो गई।
विधायक एजाज मीर के आग्रह पर ही आदिल बशीर को उनके सुरक्षा दस्ते में शामिल किया गया था। आदिल और विधायक एक ही गांव से संबधित हैं और विधायक के आग्रह पर आदिल को पहले एसपीओ और उसके उनके सुरक्षा दस्ते में शामिल किया गया था।
एजाज मीर जिला शाेपियां में वाची क्षेत्र से चुने गए हैं और श्रीनगर के राजबाग में उन्हें सरकारी आवास प्रदान किया गया है। उनके सरकारी निवास से ही उनका एक एसपीओ हथियार लेकर फरार हुआ है। इस बीच, मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि विधायक एजाज मीर और उनके आठ सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ हो रही है।