भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 226 रनों की साझेदारी हुई।
22 रनों पर दोनों ओपनर केएल राहुल और मुरली विजय के आउट होने के बाद इन दोनों ने मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, लेकिन इस दौरान एक मौका ऐसा आया जब कोहली को पुजारा पर इतना गुस्सा आ गया था कि वो उनपर चीख पड़े।
मैच के 18वें ओवर में दो बार दोनों के बीच तालमेल की कमी देखने को मिली। पहली गेंद पर स्लो थ्रो ने पुजारा को बचाया लेकिन तीसरी गेंद पर जो कुछ हुआ उसने कोहली का पारा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया।
तीसरी गेंद पर कोहली ने सिंगल लिया और नॉन स्ट्राइकर एंड पर जाकर खड़े हो गए, थोड़ी सी मिसफील्डिंग हुई और पुजारा दूसरे रन की ताक में दौड़ पड़े।
कोहली दूसरे रन के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन जब तक पुजारा को मना करते वो काफी आगे निकल चुके थे, वापसी में पुजारा का बैट छूटा लेकिन वो किसी तरह अपना विकेट बचाने में कामयाब हुए।
इस पूरी घटना पर कोहली का गुस्सा साफ नजर आया। वो काफी तेज चीखे भी, हालांकि इसके बाद दोनों ने थोड़ी देर बात की और फिर इंग्लैंड के फील्डरों को कोई मौका नहीं दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal