लखनऊ। प्रदेश के प्रतिष्ठित एजुकेशनल संस्थान की ओर से विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में आलमबाग स्थित महेन्द्रा के इंडिया इंटरनेशनल स्किल्स सेंटर का भव्य उदघाटन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के भाजपा मुख्यालय के प्रभारी भारत दीक्षित एवं उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन शिव प्रताप शुक्ला ने किया। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में सम्मलित कौशल विकास के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जिसमे केंद्र सरकार की इस क्षेत्र में विभिन्न योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री कौशल केंद्र, प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना इंडिया इंटरनेशनल स्किल्स सेंटर प्रमुख रही। उन्होंने महेन्द्रा स्किल्स ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों के लिए महेन्द्रा समूह को सराहते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया। लखनऊ के पहले इंडिया इंटरनेशनल स्किल्स सेंटर के माध्यम से अब युवाओं को कौशल विकास में प्रशिक्षित कर विदेशों में रोजगार के और अच्छे अवसर प्रदान किये जायेंगे इस अवसर पर बोलते हुए महेन्द्रा समूह के एडमिन हेड संजीव दीक्षित ने इस क्षेत्र में आगे होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया। कार्यक्रम में महेन्द्रा गु्रप के अनुज सिंह सेंगर, आर पी सिंह, राघवेन्द्र त्रिपाठी समेत सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धीरेन्द्र तिवारी ने सभी को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि महेन्द्रा पहले से भी छात्रों के भविष्य को लेकर काफी सजग रहा है। उन्होनें बताया कि महेन्द्रा एजुकेशनल संस्थान की ओर से बेहतर प्रशिक्षण कार्यक्रम चले आ रहे हैं। और भविष्य में भी होते रहेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal