आयर्स। अर्जेन्टीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी मंगलवार को वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले 2018 विश्व कप क्वालीफायर मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। राष्ट्रीय टीम के कोच एडगार्डो बाउजा ने बताया कि मेस्सी ग्रोइन में चोट के कारण क्वालीफायर मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।बाउजा ने यहां टीम के ट्रेनिंग शिविर में पत्रकारो को बताया कि दुर्भाग्य से वह नहीं खेल पाएगा। हम कोई जोखिम नहीं उठा सकते। हमने डाक्टर से बात की है और यह विवेकपूर्ण है। हमें उसका ध्यान रखना चाहिए।गौरतलब है कि मेस्सी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास से वापसी करते हुए विजयी शुरूआत की थी जब उनके गोल की मदद से अर्जेन्टीना ने मेनदोजा में उरूग्वे को 1-0 से हराया था।