मुंबई। वेलेन्टाइन डे पर पाकिस्तानी सिंगर मोमिना मुस्तेहसन की सगाई टूट गई है। वेलेन्टाइन डे के दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर इंगेजमेंट टूटने का एक पोस्ट के जरिए ऐलान किया।
बता दें, पिछले साल सितंबर में मोमिना की सगाई यूएस बेस्ड बैंकर अली नकवी से हुई थी। मीडिया पर मोमिना ने लिखा, “हमारे परिवार ने मिलकर इस सगाई तोड़ दी है।
मैं आपसे अपील करती हूं यह हमारा पर्सनल मैटर है और बिना जाने कोई अफवाहें न फैलाए। कोई भी इंगेजमेंट यह सोचकर नहीं करता कि वह टूट जाएगी।
लेकिन जिंदगी में सभी चीजें हमारे बस में नहीं होती। जिंदगी की दिलचस्प बात है होती है कि वह बस चलती रहती है। मैं उम्मीद करती हूं कि बेवजाह कोई अफवाहें नहीं उड़ेगी।”
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal