पटना। सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में आरोपी शार्प शूटर मोहम्मद कैफ की तस्वीर शहाबुद्दीन के बाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ देखने को मिली है। जिससे लालू के बेटे तेजप्रताप की मुश्किले बढ़ सकती है। इस तस्वीर में कैफ तेज प्रताप यादव को गुलदस्ता भेंट करते नजर आ रहे है। पूर्व सांसद शहाबुद्दीन भागलपुर जेल से जब जमानत पर रिहा होकर सीवान जा रहे थे उस वक्त उनके काफिले में भी कैफ भी नजर आया था। मोहम्मद कैफ और तेज प्रताप की यह तस्वीर कब की है यह स्पष्ट नही हो पाया है। आज सुबह से ही दोनों की फोटो सुर्खियों में बनी हुई है।
मो. कैफ सीवान के दक्षिणी टोला मोहल्ले का रहनेवाला है। वह एक क्रिकेटर भी है और अपने नाम से एक क्रिकेट क्लब भी चलाता है। वह पत्रकार हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार लड्डन मियां का बेहद करीबी माना जाता है। सीवान के एसपी के हवाले से यह दावा किया गया है कि पत्रकार हत्याकांड में मो. कैफ को लेकर मो शहाबुद्दीन से पूछताछ भी की जायेगी।