Saturday , January 4 2025

शहीद सुनील कुमार विद्यार्थी का हुआ अंतिम संस्कार, उमड़ा जनसैलाब

ssगया । आतंकी हमले में शहीद गया के सुनील कुमार विद्यार्थी का गया के विष्णुपद घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके दो साल के बेटे आर्यन ने मुखाग्नि दी। मंगलवार की दोपहर फल्गु नदी के तट पर हजारों लोग शहीद के अंतिम संस्कार के समय मौजूद रहे।सुनील विद्यार्थी अमर रहें के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगातार लगते रहे। घाट पर पत्नी किरण कुमारी और तीनों बच्चों के साथ प्रशासनिक अधिकारी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले उनका पार्थिव शरीर परैया प्रखंड के बकनारी गांव से विष्णुपद के लिए निकला तो हजारों की भीड़ उनके साथ हो चली। बकनारी के आस पास कई गांव के लोग सुनील के घर पहुंच गए थे।शहीद की यात्रा निकली तो लोगों की भीड़ का अंत ही नहीं हो रहा था। जिस तरफ नजर जाती उधर लोग ही लोग। आखों में गम के आंसू और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com