बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एक बड़ा बयान दिया है. उनके बयान के मुताबिक उनको लगता है कि अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 14 जून से शुरू हो रहे अपने पहले टेस्ट मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी और भारत को कड़ी टक्कर देगी. इस पर अफगानिस्तान के कोच फिल सिमंस ने बतया कि राशिद खान और मुजीब जदरान की वजह से टीम स्पिन गेंदबाजी के मामले में मजबूत है तो वहीं बल्लेबाजी उनकी सबसे कमजोर कड़ी है. कोच सिमंस ने कहा, उन्होंने पिछले पांच-छह वर्षों में छोटे प्रारूपों में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है.
यहाँ बोलते हुए शाकिब ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान पिछले कुछ वर्षों में काफी लंबा सफर तय कर चूका हैं. उनकी टीम में कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और वे अभी टेस्ट की खेलने की स्थिति में हैं’’
जब शाकिब से यह सवाल किया गया कि अफगानिस्तान को टेस्ट में किस प्रकार के अनुभव के साथ आगे बढऩा चाहिए तो उन्होंने कहा, ‘‘प्रारूप के इतर अगर उनकी टीम नियमित रूप से शीर्ष टीमों के साथ खेलती है तो उन्हें अनुभव मिलता रहेगा.’’ भारत के साथ टेस्ट मैच से पहले अफगानिस्तान को यहां बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला की मेजबानी करनी है जिसका पहला मैच आज से है.