Saturday , January 4 2025

शादी समारोह से लौट रहा था पर‍िवार, अचानक कार में लग गई आग, हुई 4 की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में शुक्रवार को देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस दर्दनाक दुर्घटना में कार सवार 4 लोगों की जलने से मृत्यु हो गई है. कार सिकंदराराऊ कोतवाली के गांव पुरा से लौट रही थी, सभी मृतक एक ही परिवार से सम्बन्ध रखते हैं.

जानकारी के मुताबिक, हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में गांव पोरा निवासी विचित्र कुमार गुप्ता पूरे परिवार के साथ अकराबाद के हसौना जगमोहनपुर गांव से एक शादी समारोह में शामिल होकर स्विफ्ट कार से वापस लौट रहे थे, किन्तु पोरा गांव से पहले सड़क पर उनकी कार पलट गई, जिससे कार में आग लग गई और उसी आग में कार में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.

कार चला रहे योगेश और विचित्र तो किसी तरह बच गए लेकिन कार में बैठी विचित्र की पत्नी शशि,विचित्र का पुत्र मोहित, विचित्र की पुत्री प्रतीक्षा और योगेश की बेटी कर में लगी आग में झुलस कर मौके पर ही मर गए. पुलिस को स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस दुर्घटना का कारण पता करने में जुटी हुई है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com