नई दिल्ली । नजफगढ़ की ओल्ड रोशनपुरा कॉलोनी में एक स्कूल टीचर और उनकी बेटी ने घर में फांसी लगा ली। सोमवार सुबह दोनों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके से तीन पेज का सूसाइड नोट रिकवर किया है, जिसकी जांच की जा रही है।
मृतका अनीता (48) नजफगढ़ के स्कूल नंबर-1 में टीचर थीं। उनकी 18 साल की बेटी सिया 12वीं में पढ़ रही थी। दोनों सुबह घर में फंदे पर मृत मिले। घर अंदर से लॉक था। अनीता के पति सतपाल भी सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। उनका एक बेटा आदित्य एमबीबीएस सेकंड ईयर का स्टूडेंट है।पुलिस के अनुसार, घटना के समय दोनों घर में नहीं थे, जयपुर गए थे। इस बीच ऐसा क्या हुआ कि मां-बेटी ने सूसाइड कर लिया, इस बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि सूसाइड नोट की जांच की जा रही है, फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।