Sunday , October 12 2025

शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़ा

 दुनियाभर में बिकवाली के दबाव के बीच विदेशी निवेशकों के पैसे लगाने और उम्मीद से बेहतर मुद्रास्फीति के आंकड़ों के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार बढ़त और गिरावट में झूलते रहे. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पहले 140 अंक गिर गया. हालांकि जल्द ही इसमें सुधार आ गया और यह 46.12 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,859.11 अंक पर पहुंच गया.

बेहतर मुद्रास्फीति से निवेश्कों का रुझान बढ़ा
दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 42 अंक गिरने के बाद 21.45 अंक की बढ़त बनाते हुए 10,503.65 अंक पर रहा. कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बिकवाली के मद्देनजर घरेलू बाजार गिरावट में खुले. हालांकि उम्मीद से बेहतर मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने निवेशकों की धारणा को समर्थन दिया. इसके अलावा कच्चा तेल के गिरकर 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ जाने से भी बाजार को राहत मिली. ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत गिरकर 69.43 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

रुपये में 29 पैसे का सुधार
इस बीच रुपया भी मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 29 पैसे सुधरकर 72.60 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 425 अंक गिर चुका है. सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में खुदरा मुद्रास्फीति गिरकर एक साल के निचले स्तर 3.31 प्रतिशत पर आ गई. प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक सोमवार को 832.15 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे. हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,073.84 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की.

वाल स्ट्रीट की गिरावट के कारण एशियाई बाजार शुरुआती कारोबार में गिरावट में रहे. जापान का निक्की 3.21 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.52 प्रतिशत, हांग कांग का हैंग सेंग 1.23 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21 प्रतिशत की गिरावट में रहे. अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार को 2.32 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com