इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन की कमजोर शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर तेजी शुरू हो गई है. शुक्रवार को सेंसेक्स ने 28.95 अंकों की गिरावट के साथ 38307.81 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसने भी 20.90 अंकों की गिरावट के साथ 11561.90 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है.
हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार मजबूत होने लगा है. इसकी बदौलत शुक्रवार को एक बार फिर निफ्टी 11600 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. सेंसेक्स में भी बढ़त देखने को मिल रही है. यह 34.68 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 38,371.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी है. हालांकि दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक, वेदांता, हिंडाल्को और भारती इंफ्राटेल के शेयरों में गिरावट है.
इससे पहले गुरुवार को रुपया 70.11 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को रुपये ने 30 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार बंद किया था. इससे पहले गुरुवार को दिन में कारोबार के दौरान रुपया 70.17 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal