जलपाईगुडी। जलपाईगुडी सदर अस्पताल में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस नेता व अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी के बीच हाथापाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घायल टीएमसी नेता बापी सह फिलहाल अस्पताल में चिकित्साधीन हैं।
घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस नेता की शिकायत पर पुलिस आरोपी दो सुरक्षाकर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घायल टीएमसी नेता बापी सह ने बताया कि शुक्रवार को जलपाईगुडी नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड निवासी सुरबाला बर्मन को बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पडा ।
उसे देखने के उसके रिश्तेदार सुदीन बर्मन के साथ वे आज सुबह अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में घुसने के दौरान ड्यूटी पर तैनात सुरक्षार्मियों ने उन्हें रोका और उनके साथ बदसलूकी करने लगे। इतना ही नहीं सुरक्षाकर्मियों ने वार्ड मास्टर के चैंबर के सामने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने आरोपी सुरक्षाकर्मी पूर्णेंदू राय एवं रूपेण नार्जिनारी के खिलाफ थाने में मामला दायर कर कार्रवाई की मांग कीहै । दूसरी ओर अस्पताल अधीक्षक डॉ गयराम नस्कर ने बताया कि अस्पताल में मरीज से मिलने का निर्धारित समय के पहले व बाद किसी को अस्पताल में घुसने की अनुमति नहीं है।
ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी अपने दायित्व का पालन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तृणमूल नेता जबरन अस्पताल में घुसने का प्रयास कर रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ जो देखते ही देखते हाथापाई में दब्तील हो गयी। जलपाईगुडी एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विप्लव चक्रवर्ती ने घटना को qनदनीय बताते हुए कहा कि सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी का पालन कर रहे थे। तृणमूल नेता जबरन अस्पताल में घुसने का प्रयास कर रहे थो जो गैर कानूनी है। उन्होंने अस्पतालों में सुरक्षाकर्मी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।