इलाहाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का विधानसभा वार बूथ स्तरीय सम्मेलन एक सितम्बर को विधान सभा फाफामऊ एवं सोरांव से शुरू होगा। सपा जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव के अनुसार आगामी 2017 में होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए सपा जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन के नेतृत्व मे विधान सभावार सम्मेलन आयोजित किये जायेगे। प्रदेश नेतृत्व द्वारा दो प्रभारी डा.के.पी यादव एवं राधेश्याम सिंह नियुक्त किये गये है जो सम्मेलन के दौरान उपस्थित रहेगे।स्थानीय विधायकोें, विधानसभा अध्यक्षों एवं घोषित प्रत्याशियों द्वारा सम्मेलन की व्यवस्था एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनश्चित की जायेगी। सम्मेलन मे प्रत्येक बूथ से कम से कम दस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति आवश्यक है। जिला प्रवक्ता मधुर ने बताया है कि कार्यकर्ता सम्मेलन मे पार्टी के बड़े नेताओ एवं पदाधिकारियों द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी तरह दो सितम्बर को फूलपुर एवं प्रतापपुर विधानसभा में, तीन को हण्डिया एवं शहर दक्षिणी, चार को मेजा व करछना, पांच को बारा, छह को कोरांव में सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।