वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में मंगलवार की अपरान्ह उस समय श्रद्धालु सकते में आ गये जब वहां सुरक्षा में तैनात जवानो को पोजीशन लेते देखा। लोग एकबारगी अनहोनी की आशंका से सहम गये। इसी दौरान सुरक्षा बल के जवानो ने घेरकर उनकी तलाशी लेनी शुरू कर दी । बाद में पता चला कि यह मॉकडिल (सुरक्षा का पूर्वाभ्यास)है तो लोगो के साथ दूसरे जवानो ने भी राहत की सांस ली।
आज अपरान्ह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में वहां तैनात कमांडो और सुरक्षा बल के जवानो ने अचानक पोजीशन लेकर श्रद्धालुओ की छानबीन शुरू कर दी और उन्हें मंदिर क्षेत्र में बने सुरक्षित जगह ले गये। यह देख श्रद्धालु सकते में आ गये कि क्या हो गया। बाद में अफसरो ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी परिक्षेत्र अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है। इसलिए यहां सुरक्षा का पूर्वाभ्यास में यह सब होता है। कई बुजुर्ग श्रद्धालु भुनभुनाते हुए चले गये।
बतादे, काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद की सुरक्षा के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स,पीएसी और पुलिस के जवानो को तैनात किया गया है। पूरे क्षेत्र को रेड और येलो जोन में बांटकर आधुनिक उपकरण सीसीटीवी कैमर जैमर आदि के जरिये वहां सुरक्षा का भारी भरकम जाल फैलाया गया है। इसमें ढ़िलाई न हो इसके लिए सप्ताह में एक दो दिन माक ड्रिल कराया जाता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal