Monday , January 6 2025

आजम के बयान पर विधानसभा में भाजपाइयों का हंगामा

ajamलखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को संसदीय कार्य मंत्री मो0 आजम खान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गयी टिप्पणी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा सदस्य आजम के ‘आपत्तिजनक बयान’ को सदन की कार्यवाही से बाहर करने की मांग कर रहे थे। हंगामे चलते सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिये स्थगित करनी पड़ी।विधानसभा में आज प्रश्नकाल में प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर चर्चा चल रही थी। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ के सामने घुटने टेक दिए। वह बेटियों की रक्षा का ढोंग करते हैं जबकि अपनी पत्नी और मां दोनों का वह सम्मान नहीं करते हैं। उनकी पत्नी दर-दर भटक रही है।संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि देश यह जानना चाहता है कि जब हमारे ‘बादशाह’ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे थे, उस वक्त उनके साथ कमरे में और कौन मौजूद था।आजम की इस टिप्पणी पर भाजपा के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की और सदन के बीचोंबीच आकर आजम के ‘अपमानजनक शब्दों’ को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की। इस दौरान भाजपा सदस्यों और आजम के बीच काफी तल्ख लहजे में नोकझोंक भी हुई।भाजपा विधायक दल के नेता सुरेश खन्ना ने कहा कि आजम सरकार के सबसे विवादित मंत्री हैं और उनकी वजह से कानून व्यवस्था खराब है।सदन में चल रहे हंगामे और नोकझोंक के चलते विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कार्यवाही पहले 20 मिनट के लिये 12 बजकर 20 मिनट तक स्थगित की, बाद में उसे दस-दस मिनट के लिए दो बार बढ़ाया गया। कुल मिलाकर सदन की कार्यवाही आधे घंटे तक स्थगित रही।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com