लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अमर सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त कर दिया है। मुलायम ने मंगलवार को खुद अपनी लिखावट में अमर सिंह को महासचिव बनाने का आदेश जारी किया। मुलायम के इस फैसले के बाद एक बार फिर यह संकेत मिला है कि पार्टी में वह अपने भाई शिवपाल यादव की राय को खासा महत्व दे रहे हैं। अमर सिंह को शिवपाल यादव का करीबी माना जाता है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही पहले ही अखिलेश यादव ने पार्टी में विवादों के चलते ‘बाहरी’ पर निशाना साधा था।