लखनऊ। समाजवादी पार्टी में बर्चस्व की लडाई का हवाला देते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुसलमानों से अपील की कि वे अगले विधानसभा चुनाव में सपा को वोट देकर अपना वोट खराब नहीं करें।
मायावती ने एक बयान में कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी में टिकटों को लेकर सपा सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आये दिन जो बयान आ रहे हैं, उनसे स्पष्ट है कि सपा में आपसी बर्चस्व की लडाई अभी भी खत्म नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में मुस्लिम समाज के लोगों को विधानसभा चुनाव में सपा को वोट देकर अपना वोट कतई खराब नहीं करना है, वरना इसका सीधा फायदा भाजपा को होगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal