समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और चित्रकूट पूर्व सपा जिला उपाध्यक्ष गुलाब खान के खिलाफ शुक्रवार को रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला जल निगम कार्यालय की कर्मचारी है।
चित्रकूट के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गुलाब पर महिला ने यौन शोषण कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा कोतवाली में लगा हुआ है। सपाइयों का कहना है कि महिला झूठा आरोप लगा रही है।