पति-पत्नी में शक को लेकर अक्सर झगड़े हुआ करते हैं और ये झगड़े इस हद तक पहुंच जाते हैं कि खूनी खेल तक खेल लिया जाता है। लेकिन शक करने का एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर कोई भी चौंक जाए। एक पति ने अपनी पत्नी को मारने की इसलिए कोशिश की क्योंकि वो सपने में उसे धोखा दे रही थी।
ये घटना अमेरिका के पेनसलावनिया की है, जहां नींद से उठते ही 49 साल के कोनार्ड रूडालावेज ने अपनी पत्नी का घला घोंटने की कोशिश की। डेक्कन क्रोनिकल की खबर के मुताबिक कोनार्ड ने एक दिन पहले ज्यादा शराब पी ली थी, लेकिन अगले दिन उसने उठते ही पहला काम पत्नी को खत्म करने का किया।
इस बीच उसने पुलिस को 911 पर कॉल भी कर दी थी। बताया जा रहा है कि इस हमले में पत्नी के गले, चेहर और सिर पर गंभीर चोंटे आई हैं। कोनार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।