Saturday , January 4 2025

सपने में देखा कुछ ऐसा, उठते ही पत्नी पर कर दिया हमला

पति-पत्नी में शक को लेकर अक्सर झगड़े हुआ करते हैं और ये झगड़े इस हद तक पहुंच जाते हैं कि खूनी खेल तक खेल लिया जाता है। लेकिन शक करने का एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर कोई भी चौंक जाए। एक पति ने अपनी पत्नी को मारने की इसलिए कोशिश की क्योंकि वो सपने में उसे धोखा दे रही थी।
 
wife-beaten_1484910229
 
 
ये घटना अमेरिका के पेनसलावनिया की है, जहां नींद से उठते ही 49 साल के कोनार्ड रूडालावेज ने अपनी पत्नी का घला घोंटने की कोशिश की। डेक्कन क्रोनिकल की खबर के मुताबिक कोनार्ड ने एक दिन पहले ज्यादा शराब पी ली थी, लेकिन अगले दिन उसने उठते ही पहला काम पत्नी को खत्म करने का किया।

बचाने आई बेटी को भी किया घायल

पुलिस के मुताबिक इस दौरान मौजूद बेटी ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन वो बेबुनियाद शक की सनक में पागल हो रखा था। हमले के वक्त बेटी को चोट लग गई और जब उसे लगा कि वह संभाल नहीं पाएगी तो उसने पड़ोसियों को मदद के लिए पुकारा। 
इस बीच उसने पुलिस को 911 पर कॉल भी कर दी थी। बताया जा रहा है कि इस हमले में पत्नी के गले, चेहर और सिर पर गंभीर चोंटे आई हैं। कोनार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
 
 
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com