इटावा । सपा से निष्कासित राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने आज आरोप लगाया कि पार्टी में मनमाने ढंग से टिकट वितरण किया जा रहा है जबकि टिकट वितरण में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सहमति होनी चाहिए।
यादव ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में भावुक हो गये और कहा कि नेताजी :मुलायम सिंह यादव: को लोग गलत राय दे रहे हैं।
वह अपने खुद के मन से काम करते तो उनसे शानदार नेता देश में नहीं है। उन्होंने कहा कि मुलायम जब उन्हें बुलाएंगे, वह तभी मुलाकात करने जाएंगे। अपनी तरफ से कोई बात नहीं करेंगे।
पार्टी से निष्कासित नेताओं की वापसी की वकालत करते हुए यादव ने कहा कि मुलायम इस बात की घोषणा करें कि विधानसभा चुनाव अखिलेश की अगुवाई में लडा जाएगा। यादव ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि सपा का संविधान उन्होंने ही लिखा है और उन्हें ही पार्टी से निकाल दिया गया।