Friday , January 3 2025
सपा सांसद सुरेंद्र सिंह बोले, 'मैं रामभक्‍त हूं, अगले 6 महीने में अयोध्‍या में बनेगा राम मंदिर'

सपा सांसद सुरेंद्र सिंह बोले, ‘मैं रामभक्‍त हूं, अगले 6 महीने में अयोध्‍या में बनेगा राम मंदिर’

 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा गरमा रहा है. इसी के तहत राम मंदिर निर्माण को लेकर एक और सांसद ने बयान दिया है. मध्‍य प्रदेशमें समाजवादी पार्टी के सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा ‘मैं भगवान राम का भक्‍त हूं. मैं मानता हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव तक हम अयोध्‍या में राम मंदिर देखेंगे. अगले 3 से 6 महीने में अयोध्‍या में राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा. सपा सांसद सुरेंद्र सिंह बोले, 'मैं रामभक्‍त हूं, अगले 6 महीने में अयोध्‍या में बनेगा राम मंदिर'

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी शनिवार को कहा कि 2019 से पहले अगर राम मंदिर का निर्माण नहीं होता है, तो वह बीजेपी के साथ नहीं खड़े होंगे. क्योंकि राम मंदिर के मुद्दे पर वह संतों के साथ खड़े हैं. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा ‘आज मैं जो कुछ भी हूं, भगवान राम की कृपा से हूं. आज बीजेपी जिस मुकाम पर पहुंची है, उसके पीछे रामजी की कृपा और संतों का बहुत बड़ा योगदान है.’

5 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित की गई बैठक का जिक्र करते हुए, उन्होंने कहा कि संतों ने राम मंदिर को लेकर सरकार के रवैये से काफी नाराज हैं.

वहीं शुक्रवार को शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा था ‘जब अयोध्‍या में विवादित ढांचा गिराने के लिए कोर्ट से नहीं पूछा तो हम राम मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट से क्‍यों पूछें.’ उन्‍होंने कहा ‘राम मंदिर श्रद्धा का मामला है, दिवाली के बाद लाखों शिवसैनिक मिलकर राम मंदिर निर्माण का काम शुरू करेंगे.’

baba ramdev says Lord Ram is not the issue of politics
संजय राउत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर को लेकर सरकार अध्‍यादेश लाए. उन्‍होंने कहा कि राम मंदिर पर सरकार को फैसला लेना ही होगा. उन्‍होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी सत्‍ता में राम मंदिर निर्माण के नाम पर ही वोट मांगकर आई है.
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com