लखनऊ। पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर और रायबरेली से पांच स्थानीय नेताओं को छह साल के लिए निकाल दिया है। इनमें मिर्जापुर से दो मुस्लिम नेता है तो रायबरेली से राम नाम के तीन यादव हैं।
सपा प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से पार्टी विरोधी कार्य करने पर पूर्व प्रमुख लालगंज एवं पूर्व जिला सचिव समाजवादी मिर्जापुर जय सिंह और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छानवे, मिर्जापुर सोकिम अहमद उर्फ झल्लू खां को समाजवादी पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। इसी तरह रायबरेली के राम जियावन यादव, राम अभिलाख यादव तथा राम नरेश यादव को भी पार्टी विरोधी कार्य करने पर 6 वर्ष के लिए समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।