आज सुबह नगरनिगम ने सतना की सालों पुरानी विश्वास राव सब्जी मंडी की जर्जर हो चुकी कुछ दुकानों को जमींदोज कर दिया। इसके लिए सुबह से ही नगरनिगम का अमला मौके पर पहुंच गया था। किसी तरह का विरोध न हो, इसलिए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे। यहां दुकान चलाने वालों को भी कार्रवाई का अंदाजा था, इसलिए पहले से ही सभी दुकानें खाली कर दी गई थीं।
6 महीने पहले ही इस मंडी को कृषि उपज मंडी में स्थानांतरित किया गया था। लेकिन विंध्य फल सब्जी विक्रेता संघ से जुड़े कुछ व्यापारी इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट चले गए थे। हाई कोर्ट ने नगरनिगम के इस फैसले के खिलाफ सब्जी विक्रेता संघ को स्टे दिया था। हालांकि तीस नवंबर को हाई कोर्ट ने इस स्टे को खारिज कर दिया था।