Tuesday , January 7 2025

सब्जी विक्रेता संघ को हाई कोर्ट से मिला स्टे खारिज होने के बाद आज नगरनिगम ने कार्रवाई को अंजाम दिया

आज सुबह नगरनिगम ने सतना की सालों पुरानी विश्वास राव सब्जी मंडी की जर्जर हो चुकी कुछ दुकानों को जमींदोज कर दिया। इसके लिए सुबह से ही नगरनिगम का अमला मौके पर पहुंच गया था। किसी तरह का विरोध न हो, इसलिए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे। यहां दुकान चलाने वालों को भी कार्रवाई का अंदाजा था, इसलिए पहले से ही सभी दुकानें खाली कर दी गई थीं।

6 महीने पहले ही इस मंडी को कृषि उपज मंडी में स्थानांतरित किया गया था। लेकिन विंध्य फल सब्जी विक्रेता संघ से जुड़े कुछ व्यापारी इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट चले गए थे। हाई कोर्ट ने नगरनिगम के इस फैसले के खिलाफ सब्जी विक्रेता संघ को स्टे दिया था। हालांकि तीस नवंबर को हाई कोर्ट ने इस स्टे को खारिज कर दिया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com