जयपुर। बीएसएफ के डीजी के के शर्मा नेशनल शूटिंग कॉम्पिटीशन में देश भर से आए बीएसएफ जवानों को संबोधित कर यह चेतावनी दे रहे थे कि जवान अगर अपने किसी भी परेशानी को सोशल मीडिया पर डालेंगे तो कठोर कार्रवाई होगी। उसी दाैरान बीच में एक जवान खड़ा होकर बड़ा आरोप लगाते हुए यह मांग की।
बीएसएफ के जवान जोर-जोर से अपनी जगह से ही बोलने लगा,उसका आरोप है कि ‘हमारी यूनिट लगातार तीन साल से जम्मू-कश्मीर की कड़ी ड्यूटी के बाद यहां पर तैनात है। जवान अपने परिवार से नहीं मिल पा रहे हैं जिससे परेशान हैं। इसलिए हमें अपने परिवार के साथ रहने के लिए व्यवस्था किया जाए।’
बीएसएफ के डीजी के के शर्मा जैसलमेर के किशनगढ़ फायरिंग रेंज में जवानों की शूटिंग कंपेटिशन का उद्घाटन करने आए थे। जवान के समारोह के दौरान इस तरफ से मांग रखने के बाद डीजी ने बस इतना कहा कि आपकी मांग पर विचार करेंगे और समारोह समाप्त हो गया।
बाद में अधिकारियों ने पूछताछ की तो पता चला कि वह जवान शूटिंग चैंपियन में भाग नहीं ले रहा था। लेकिन डीजी को अपनी परेशानी बताने के लिए वहां जाकर बैठ गया था।