मुंबई। पिछले कुछ समय से निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा अपनी फिल् के तीसरे भाग को लेकर मीडिया में काफी सुर्खियां पा रहे हैं। अमिताभ को लेकर बनाई गई उनकी श्सरकार्य और सरकार राज्य ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के साथ-साथ बॉलीवुड की सराहना भी प्राप्त की थी। अब वे इस फिल्म का तीसरा भाग बनाने जा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन को मुख्य भूमिका में तय माना जा रहा है, वहीं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या को इस बार इस फिल्म से किरदार कर दिया गया है। हाल ही में रामगोपाल वर्मा ने जैकी श्रॉफ को इस फिल्म में खलनायक का किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया है, हालांकि अभी उनके नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अमिताभ इस फिल्म में एक बार फिर सुभाष नागरे के किरदार में दिखेंगे।
कहा जा रहा है कि उनकी भूमिका अमिताभ बच्चन की तरह ही एक दमदार विलेन की होगी। जैकी श्रॉफ इससे पहले अमिताभ बच्चन के साथ अकेला, बूम और एकलव्य जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। हाल ही में आदित्य चोपडा ने भी उन्हें अपनी सबसे महंगी फिल्म ‘ठग ऑफ़ हिन्दोस्तान’ में अमिताभ और आमिर खान के साथ लेने की घोषणा की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal