Monday , January 6 2025

यूएस-रूस युद्धविराम समझौते के बाद हमले में 82 लोगों की मौत, 90 घायल

russiaus-11-09-2016-1473563013_storyimageदुबई। सीरिया में जारी संघर्ष को लेकर अमेरिका और रूस के बीच समझौते के बाद विद्रोहियों के कब्जे वाले वाले इलाके में शनिवार को हुए हमले में कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई और 90 अन्य घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार अलेप्पो शहर में जमीनी और हवाई हमलों में 45 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इदलिब शहर में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके हवाई हमले में 37 लोग मारे गये।

गौरतलब है कि अमेरिका तथा रूस ने सीरिया में युद्ध समाप्त करने, शांतिप्रक्रिया और राजनीतिक परिवर्तन के लिये बातचीत शुरू करने के उद्देश्य से समझौता किया है जिसके अनुसार पूरे देश में सोमवार से युद्धविराम लागू किया जायेगा। समझौते में इस्लामी आतंकवादी गुटों पर हमले में आपसी समन्वय को भी शामिल किया गया है। अमेरिका के विदेश मंत्री जान केरी तथा रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच बातचीत के बाद किये गये इस समझौते की घोषणा में सीरिया के सभी पक्षों से इस पर अमल की अपील की गई है। तुर्की और यूरोपीय संघ (ईयू) ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है लेकिन चेतावनी भी दी है कि अभी आगे बहुत कुछ करना बाकी है। सीरिया के मुख्य विपक्ष ने जहां इसका स्वागत किया है वहीं फ्री सीरियन आर्मी ने इसके अमल के प्रति आशंका जताई है। उसका कहना है कि समझौते पर अमल रूस के रूख पर निर्भर करता है। सीरियाई विपक्ष ने कहा कि इस प्रस्ताव से उम्मीदें तो हैं लेकिन पहले इसकी पूरी जानकारी मिलना जरुरी है। दूसरी तरफ बशर अल-असद की सरकार ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। वहीं ब्रिटेन ने साफतौर पर कहा है कि रूस को समझौते पर अमल के लिये सीरिया की सरकार पर दबाव बनाना चाहिये ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com