Sunday , January 5 2025

सर्दियों में भी हो जाते हैं पसीना-पसीना, ध्यान दें इन बातों पर

सामान्य रूप से पसीना आना तो ठीक है लेकिन सर्दियों में भी कुछ लोग पसीना-पसीना हो जाते हैं, अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो आपको इन बातों को जान लेने की जरूरत है-
 
sweating_1484895847
 

ऐसा होना आपके खून में शुगर की कम मात्रा होने का भी संकेत हो सकता है। किसी सामान्य इंसान का नार्मल शुगर लेवल खाली पेट 1 डेसीलीटर खून में करीब 70 से 100 मिलीग्राम होना चाहिए। 
 

कभी-कभी स्ट्रेस या तनाव की वजह से भी ऐसा होता है। जब हम बहुत तनाव में होते हैं तो सर्दी हो या गर्मी पसीना आना सामान्य बात है। ऐसी स्थिति डर लगने की वजह से भी हो सकती है।
 

ऐसा थाइरॉयड की समस्या की वजह से भी हो सकता है। थाइरॉयड ग्लैंड एक हार्मोन स्रावित करता है जो ये सुनिश्चित करता है कि हमारे शरीर में जो एनर्जी स्टोर है उसका इस्तेमाल किस तरह किया जाए। अगर आप सर्दियों में भी पसीना आने की समस्या से परेशान हैं तो हो सकता है कि आपका थायरॉयड ओवरएक्टिव हो या फिर ये हाइपरथाइरॉडिज्म की समस्या का भी संकेत हो सकता है।
 

अगर आप महिला हैं और कड़ाके की ठंड में भी आपको गर्मी लगती है तो ये 85 प्रतिशत इस बात का इशारा हो सकती है कि आप मीनोपॉज के निकट हों। इसके अलावा प्रेग्नेंसी भी इसका एक पुख्ता कारण हो सकती है।
 

इन सब कारणों के अलावा ज्यादा शराब पीना, दिल से जुड़ी समस्याएं और मोटापा भी ठंड के मौसम में पसीना आने की वजह हो सकता है।
 
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com