नई दिल्ली। रियो ओलिंपिक के लिए भारतीय दल के सद्भावना दूत और बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बुधवार को कहा है कि वह ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्येक एथलीट को एक लाख एक हजार रुपए का चेक देंगे। सलमान ने ट्विटर पर यह घोषणा की। इससे पहले यशराज फिल्स ने रियो में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट को 10 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की थी। सलमान ने ट्वीट किया,मैं रियो जाने वाले प्रत्येक भारतीय एथलीट को प्रोत्साहन स्वरूप एक लाख एक हजार रुपए का चेक दूंगा।सरकार खेलों में काफी सहयोग कर रही है। हम सभी को भी अपने देश के खेलों को बढ़ावा देने के लिए कुछ न कुछ योगदान जरूर देना चाहिए।
