Sunday , January 5 2025

सांसद भगवंत मान ने इरोम शर्मिला की पार्टी को दिया 1 माह की सैलरी

पंजाब। पंजाब में आम आदमी पार्टी के सबसे मशहूर और बड़े नेता भगवंत मान ने घोषणा की है कि वो अपने एक महीने का वेतन मणिपुर की सामाजिक कार्यकर्ता और नेता शर्मिला की पार्टी को दे रहे हैं।

उन्होंने एक ट्वीट करके कहा कि बतौर सांसद उन्हें मिलने वाला एक महीने का वेतन शर्मिला को देते हैं जो मणिपुर में ‘भ्रष्ट तंत्र’ और ‘अन्याय’ के खिलाफ लड़ रही हैं।

एक सांसद को तकरीबन 2 लाख रुपये प्रति महीना वेतन मिलता है, जिसमें से बेसिक सैलेरी 50 हजार रुपये होती है। इरोम, मणिपुर में मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी के खिलाफ थौबल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। वह धन और कार्यकर्ताओं की कमी से जूझ रही है। इस वजह से उनकी पार्टी पीपुल्स रीसर्जन्स एंड जस्टिस एलायंस (पीआरजेए) ऑनलाइन चंदा एकत्र करने और लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

उनकी इस मुहिम में अरविंद केजरीवाल भी उनके साथ दिखे। केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया कि वह इरोम शर्मिला को चंदे के रूप में 50,000 रुपये दे रहे हैं और ट्विटर पर लिंक साझा करने के दौरान लोगों से उनकी मदद करने की भी अपील की।

गौरतलब है कि 16 साल तक अफस्पा के खिलाफ भूख हड़ताल करने के बाद अब इरोम शर्मिला राजनीति में कदम रख चुकी हैं। वो पहली बार चुनाव लड़ने जा रही हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com