नई दिल्ली। ‘द कपिल शर्मा शो’ में भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अभिनेत्री सुमोना सिगरेट पीती हुई नजर आ रही है। वायरल हुए वीडियो के बैकग्राउड को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के शो का सेट है और ब्रेक में सुमोना सिगरेट पी रही है। गौर हो कि कुछ दिनों पहले ही सुमोना के शो छोड़ने की खबरें मीडिया में सामने आई थी। हालांकि सुमोना ने इस बात का खंडन कर दिया था। सुमोना ने मुताबिक ‘‘द कपिल शर्मा शो‘‘ को नहीं छोड़ रही हैं।