सिद्धार्थनगर।सिद्धार्थनगर के चिल्हिया थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने युवक का दाहिना आंख फोड़ दिया और घुटने के नीचे दाहिना पैर काट दिया। साथ ही कटे हुए स्थानों पर मिर्च लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चिल्हिया थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी गोमती यादव का पुत्र गुड्डू यादव(25) शुक्रवार की शाम सात बजे बाइक से घर से निकाला। गांव के चौराहे पर ही अपनी बाइक गांव के ही एक युवक को दे घर पहुंचाने की बात कह कहीं चला गया। शनिवार की सुबह सात बजे गुड्डू के पिता गोमती यादव भैंस चराने सीवान में गए।
उन्होंने वहां शव पड़ा देखा। पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। बेटे का शव क्षत-विक्षत पड़ा हुआ था। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगे। आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही एसपी दलबल के साथ मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया।