लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नए उप लोकायुक्त के पद पर अखिलेश यादव के करीबी और उनके सेक्रेटरी शंभू सिंह यादव को जो 1997 बैच के रिटायर्ड आईएएस अफसर भी है उन्हे अधिनियम, 1975 में उल्लिखित प्राविधानों के तहत नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राज्यपाल राम नाईक की पूर्ण सहमति के साथ हुई है। हालही में प्रदेश में शराब से हुई सर्वाधिक मौतें के मामले में शंभू सिंह यादव का नाम काफी चर्चा में रहा है। गौरतलब है कि शंभू सिहं यादव सीएम अखिलेश के करीबी तो है ही है, लेकिन मुलायम सिंह यादव के सीएम रहते हुए भी उनके स्पेशल सेक्रेटरी रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal