लखनऊ। सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अनुज शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के समय शिवपाल सिंह यादव के पुत्र आदित्य यादव भी मौजूद थे।
यादव ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है, हालांकि सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गई हैं। मुलाकात के संदर्भ में उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखा।
राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत से योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने तक सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव अब तक तीन बार मुलाकात कर चुकी हैं। दो बार अपर्णा अपने पति प्रतीक यादव के साथ योगी आदित्यनाथ के पास जा चुकी हैं।