Saturday , January 4 2025

सीतामढ़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत और सात गंभीर घायल

बिहार के सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार गंभीर सड़क हादसा हुआ.  एक स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

पुलिस के अनुसार, एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर नौ लोग सोनबरसा से पटना जा रहे थे, तभी सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर सड़क पर टकोर गांव के पास सुबह विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए. 

रून्नीसैदपुर के थाना प्रभारी गोरख राम ने बताया कि मृतकों की पहचान फतेहपुर गांव निवासी राम प्रवेश चौधरी और रियाज अख्तर के रूप में की गई है. घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरपुर श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) भेज दिया गया है. 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com