ब्रिजटाउन। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के चौथे संस्करण में बारबडोस ट्राइडेंट्स ने सेंट लुसिया जोकस को 25 रन से हरा दिया। बारबडोस ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 173 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। । लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट लूसिया की टीम आठ विकेट पर 148 रन ही बना सकी। सात बल्लेबाज दोहरे अंकों तक पहुंचेए लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। साथ ही टीम को 20 अतिरिक्त रन भी मिले। इस जीत के साथ बारबडोस छह टीमों के बीच अंकतालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। बारबडोस के छह मैच में सात अंक हो गए हैं। दूसरी ओर सेंट लुसिया की हालत खराब है। वह चार मैच में तीन हार के साथ सबसे निचले पायदान पर है। इससे पहले सेंट लुसिया के कप्तान डेरेन सैमी ने टॉस जीतने के बाद बारबडोस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बारबडोस ने 51 रन तक दोनों ओपनर्स को खो दिया। काइल होप ने 28 और पाकिस्तान बल्लेबाज शोएब मलिक ने 15 रन बनाए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज 20 वर्षीय निकोलस पूरण ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। डिविलियर्स 22 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हो गए। किरोन पोलार्ड भी सिर्फ छह रन ही बना सके। मलिकए एबीए पोलार्ड जैसे सितारों के बीच पूरण ने धाक जमाते हुए 39 गेंदों पर नौ चौकों व चार छक्कों की मदद से 81 रन ठोके। सेंट लूसिया की ओर से कैरेबियाई तेज गेंदबाज जिरोम टेलर सबसे ज्यादा प्रभावी रहे। टेलर ने दो विकेट लिए। उनके अलावा शेन शिलिंगफोर्ड व डेरोन डेविस ने 1.1 विकेट झटका। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्न मोर्केल व ऑस्ट्रेलिया के मीडियम पेसर शेन वाटसन को एक भी सफलता नहीं मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट लूसिया की टीम आठ विकेट पर 148 रन ही बना सकी। सात बल्लेबाज दोहरे अंकों तक पहुंचेए लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। साथ ही टीम को 20 अतिरिक्त रन भी मिले। आंद्रे फ्लेचर ने 20ए सैमी व मायर्स ने 18.18ए माइकल हसी ने 17ए शिलिंगफोर्ड ने नाबाद 13 और डेविड मिलर ने 11 रन बनाए। वायने पार्नेल व रवि रामपॉल ने 2.2 और रोबिन पीटरसनए मलिकए स्टीवर्ट व रेफर ने 1.1 विकेट चटकाया।