कानपुर। भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान में खेलने जा रही है, इससे उनको फायदा मिल सकता है। लेकिन हमारी टीम ने भी दिल्ली के अभ्यास मैच को जीत कर यह जता दिया है कि ग्रीनपार्क में होने वाले टेस्ट मैच को जीतने का माद्दा रखती है। यह बात न्यूजीलैंड के मुख्य कोच माइक हेसन ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही।
उन्होंने बताया कि हम पहले भी ग्रीनपार्क स्टेडियम में दो मैच खेल चुके हैं। यहां की पिच स्पिन बॉलरों को काफी मद्द करती है। पहले के रिकार्ड को देखते हुए इस मैदान में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर हम एक अतिरिक्त स्पिनर बॉलर को लगायेंगे। जिसक फैसला मैच शुरु होने से पहले 30 मिनट आर्र्द्रता को देख करके लिया जायेगा। जब कोच से पूछा गया तो भारतीय टीम के विषय में पूछा गया तो हेसन ने कहा कि कोई भी टीम जब घरेलू मैदान में खेलती है तो उसको मनोवैज्ञानिक फायदा मिलता है। लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच में अच्छा पदर्शन किया है, जिससे ग्रीनपार्क के टेस्ट मैच में दोनों टीमे अपना अच्छा प्रदर्शन करेगी।