भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के बयान के समर्थन में क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने प्रशंसकों से स्टेडियम पहुंच कर टीम की हौसला अफजाई करने की अपील की है. सुनील छेत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए प्रशंसकों से स्टेडियम आ कर मैच देखने की अपील की थी. 
गौरतलब है कि छेत्री मुंबई में खेले जा रहे इंटरकांटिनेंटल कप में आज कीनिया के खिलाफ अपना सौवां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलें ने उतरेंगे. इस वीडियो में कप्तान छेत्री ने प्रशंसकों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा, ‘‘हमें गालियां दो, आलोचना करो लेकिन भारतीय फुटबाॅल टीम को खेलते देखने स्टेडियम में जरूर आओ’’
छेत्री के इस पोस्ट के समर्थन में कोहली ने कहा कि देश के लोगों को हर खेल का बराबर समर्थन देना चाहिए जिससे कि भारत खेलों को पसंद करने वाला देश बन सके. कोहली ने कहा, ‘‘मेरे अच्छे मित्र और भारतीय फुटबाॅल टीम के कप्तान ने कुछ समय पहले एक वीडियो अपलोड किया. मैं सब से विनती करना चाहता हूं कि भारतीय फुटबाॅल टीम को खेलते देखे. आप चाहे किसी भी खेल का समर्थन करते हो स्टेडियम में जा कर टीम की हौसला अफजाई जरूर करे क्योंकि खिलाड़ी काफी मेहनत करते हैं वे काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मैंने पिछले कुछ समय से उन्हें खेलते देखा है उन्होंने अपने खेल को काफी बढ़ाया है.’’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal