नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य और केंद्र सरकार से सारदा माइंस और जिंदल स्टील के बीच हुई आयरन ओर की साझेदारी संबंधी कांट्रेक्ट पर जवाब देने का निर्देश दिया है ।ओडिशा सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में अपील की है । हाईकोर्ट ने बारह मिलियन टन आयरन ओर पर जिंदल को हक दे दिया है । इसी फैसले के खिलाफ उड़ीसा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है । सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और उड़ीसा सरकार से दो माह में जवाब मांगा है । मामले की अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal