सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने आखिरकार देशभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ही ली. 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ‘सुल्तान’ की ये क्लेक्शन एक बार फिर सुर्खियों में है. लेकिन कलेक्शन का इस आंकड़े पर सलमान के फैन्स बिलकुल भी संतुष्ट नजर नहीं आ रहे। क्योंकि उनकी मानें तो फिल्म की बताई जा रही कलेक्शन में कुछ गड़बड़ जरूर है। ‘सुल्तान’ की देशभर में 300 करोड़ रुपये की कलेक्शन करने की खबर छाई हुई है, लेकिन सलमान के फैंस इससे बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं। पिछले दिनों ट्विटर पर भी फैंस का गुस्सा नजर आया था। फैंस का आरोप है कि प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म की कमाई को जानबूझकर कम बताया है, ताकि सलमान को कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से कम पैसे देने पड़े। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक तो प्रोडक्शन हाउस को ‘सुल्तान’ के प्रॉफिट में से 50 फीसदी सलमान को देने थे. और अब जब कमाई 300 करोड़ ही दिखाई जा रही है तो जायज है भाईजान को 100 करोड़ रुपये से ही संतुष्ट होना पड़ेगा।