Friday , December 19 2025

सेंसेक्स 235 अंक उछलकर 37898 पर खुला, शेयर बाजार मजबूत शुरुआत

नई दिल्ली । शेयर बाजार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 235 अंक चढ़कर 37898 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 56 अंक की तेजी के साथ 11441 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा खरीदारी वेदांता लिमिटेड और येस बैंक के शेयर्स में है। वेदांता लिमिटेड 2.09 फीसद की बढ़त के साथ 212.90 के स्तर पर और येस बैंक 1.43 फीसद की बढ़त के साथ 311.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.54 फीसद और स्मॉलकैप में 0.68 फीसद की बढ़त है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.53 फीसद की बढ़त के साथ 22309 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.20 फीसद की गिरावट के साथ 2699 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.50 फीसद की बढ़त के साथ 27234 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.35 फीसद की बढ़त के साथ 2248 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 1.58 फीसद की बढ़त के साथ 25558 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.79 फीसद की बढ़त के साथ 2840 के स्तर पर और नैस्डैक 0.42 फीसद की बढ़त के साथ 7806 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

मेटल शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स (1.22 फीसद) में है। बैंक (0.57 फीसद), ऑटो (0.53 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.49 फीसद), एफएमसीजी (0.28 फीसद), आईटी (0.17 फीसद), फार्मा (0.54 फीसद), पीएसयू बैंक (1.21 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.57 फीसद) और रियल्टी (0.71 फीसद) में तेजी है।

हिंडाल्को टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 39 हरे निशान और 11 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी हिंडाल्को, ग्रासिम, वेदांता लिमिटेड, टाटा लिमिटेड और आईटीसी के शेयर्स में है। वहीं बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, गेल और बीपीसीएल के शेयर्स में गिरावट है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com