मुंबई। शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही। निफ्टी 8,700 के स्तर से ऊपर निकल गया। तेल-गैस, पावर, ऑटो, आईटी, मेटल और रियल्टी शेयरों में लिवाली हुई, लेकिन बैंकिंग शेयर बिकवाली के दबाव में रहे।सेंसेक्स 104-22 अंक यानी 0.37 फीसदी तेजी के साथ 28,182.20 पर बंद हुआ। निफ्टी 28.20 अंक या 0.32 फीसदी बढ़त लेकर 8,711.35 के स्तर पर रहा। एनएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही और बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ।बीएसई के तेल-गैस, पावर इंडेक्स और रियल्टी इंडेक्स में 1.5-0.9 फीसदी तेजी दर्ज की गई। एनएसई के ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी तेजी रही। दूसरी तरफ बैंक निफ्टी करीब-करीब सपाट बंद हुआ है और सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 0.3 फीसदी गिरावट दर्ज की गई।हिंडाल्को, बीपीसीएल, अडाणी पोर्ट्स, टाटा पावर, एचडीएफसी, बीएचईएल, ल्यूपिन और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.8-1.3 फीसदी बढ़त बंद हुए। लेकिन, भारती एयरटेल, आइडिया सेल्यूलर, भारती इन्फ्रा, सन फार्मा, आईटीसी, एनटीपीसी और एलएंडटी की ट्रेडिंग 3.4-0.5 फीसदी गिरावट पर बंद हुई।