
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेसेक्स आज शुरआती कारोबार में 177 अंक की बढत के साथ 28,000 अंक के स्तर के पार निकल गया। वॉल स्टरीट और अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती से यहां भी धारणा को बल मिला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कल 120.41 अंक चढा था। आज शुरआती कारोबार में यह 176.95 अंक या 0.63 प्रतिशत के लाभ से 28,079.61 अंक पर पहुंच गया। वाहन, तेल एवं गैस और स्वास्थ्य सेवा खंड के शेयर उपर चल रहे थे। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरआती कारोबार में 51.25 अंक की बढत के साथ 8,658.70 अंक पर पहुंच गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal