नई दिल्ली। सेक्स स्कैंडल सीडी कांड में फंसे AAP विधायक संदीप कुमार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। दरअसल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच सीडी की सत्यता की जांच में जुट गई है और मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ की जाएगी। भाजपा ने इस मामले में संदीप कुमार के साथ-साथ केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा और वकील विवेक गर्ग ने एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) में AAP के पूर्व मंत्री संदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। भाजपा विधायक ने ACB से अपनी शिकायत में कहा कि संदीप कुमार ने भ्रष्टाचार कर करोड़ों रुपए जमाकर उसे अमेरिका खर्च किया। इसके लिए भाजपा विधायक RTI के जरिए मिले सबूत का हवाला दे रहे हैं। भाजपा विधायक ने शिकायत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी सह-अभियुक्त बनाया है।खबर के मुताबिक संदीप के मुखालिफ एक स्थानीय नेता ने ही महिला के शिकायत पर सीडी तैयार करवाई थी। केजरीवाल ने संदीप कुमार की करतूत पर निराशा जताते हुए कहा कि संदीप की हरकत से पार्टी को धक्का लगा है इसलिए उसे तुरंत पार्टी से निकाल दिया गया। बता दें कि संदीप कुमार की एक सेक्स वीडियो क्लिक सामने आई है जिसमें वो एक महिला के साथ रंग-रलियां मनाते हुए दिख रहे हैं। मामला सामने आते से दिल्ली सरकार ने संदीप कुमार को महिला और बाल विकास मंत्रीपद से हटा दिया। हालांकि संदीप ने इस मामले में सपाई पेश की है।