Monday , January 6 2025

सेना भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, 18 गिरफ्तार, 9 शहरों के एग्जाम रद्द

ठाणे । सेना ने भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है और साथ ही 6 सेंटर पर परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।

जिन केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई है उनमें नागपुर, अहमदनगर, अहमदाबाद, गोवा भी शामिल है।

पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र और गोवा में छापेमारी करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया।

परीक्षा के लिए देशभर में 52 केंद्र बनाए गए थे और परीक्षा रविवार सुबह 9 बजे शुरू होनी थी। क्राइम ब्रांच ने गोवा, नासिक, ठाणे और नागपुर में छापेमारी की। सेना के सूत्रों मुताबिक, मामले की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच के नतीजों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि और केंद्रों पर आयोजित की गईं परीक्षाएं रद्द की जा सकती हैं।

इधर, महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि होटल और लॉज में पिछली रात ही छात्रों ने प्रश्नपत्र पर उत्तर लिख लिए थे। इसी सूचना के आधार पर करीब 350 छात्रों को हिरासत में लिया गया। है।

इन छात्रों को कथित रूप से कोचिंग क्लास चलाने वालों और सेना के कुछ कर्मचारियों ने प्रश्नपत्र दिए थे। सूत्रों ने बताया कि परीक्षा से पहले सेना ने पुलिस और खुफिया एजेंसियों से कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने को कहा था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com